Interview with World Champion यश लोहिया GPA/IPO 2018

Interview with Yash Lohia world champion
Interview with Yash Lohia

गुड़गांव के छोरे यश लोहिया ने यूक्रेन में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड चैंपियनशिप GPA/IPO 2018 में दो गोल्ड मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है, इस जीत के साथ पूरे परिवार वह मित्रों में खुशी का माहौल है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में Yash Lohia ने जीता गोल्ड मेडल

Event Name: World Championship GPA/IPO 2018

Date: 23-25 November (Ukraine)

Awards: Push Pull, Bench Press (2 Gold Medals)

Name: Yash Lohia (s/o Satish Lohia)

Address: Sec 5, Ashok Vihar – Phase 3, Gurugram

Team: Hulk Warriors

Guruji: Vikram Singh Phogat

Digital Guruji: यश लोहिया आपने युक्रेन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतकर भारत का नाम रोशन किया है, आपके आगे के क्या प्लान्स है?

Yash Lohia: मैं ऐसे ही भारत का नाम रोशन करता रहूंगा और अपने देश के लिए जी जान लगा दूंगा. जनवरी में मेरा पावर लिफ्टिंग का इंटरनेशनल गेम मध्यप्रदेश में है वहां भी मैं पूरा प्रयत्न करूंगा कि गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर सकूं.

Also Read:




Digital Guruji: आप अपनी जीत का श्रेय किसे देना चाहते है?

Yash Lohia:मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी परिवार, अपने गुरु जी विक्रम सिंह फोगाट को और अपने फैन, अपने चाहने वाले को दूंगा.

Digital Guruji: आपको इस मुकाम तक पहुंचने में किन- किन परि्थितियों से गुजरना पड़ा?

Yash Lohia: मुझे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मेरी दोनों सोल्जर्स में इंजरी है मैंने फिर भी हिम्मत नहीं आ रही. मैंने सोचा मैं यह कर सकता हूं हर कोई अगर जो सोच लेगा ना कुछ भी हो काम कर सकता है. कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है हम सब कुछ कर सकते हैं. आज भी मेरी सोल्जर में इंजरी है कैसे भी इंटरनेशनल में गोल्ड लेकर दिखाऊंगा.

Digital Guruji: आप युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत बन गए है, नए वेट लिफ्टर को आप क्या कहना चाहेंगे?

Yash Lohia:मैं अपने युवा खिलाड़ियों से ye ही बोलना चाहूंगा कि कोई भी गेम हो अगर उसमे जी जान मेहनत कर ली तो कोई भी जितने से रोक नहीं सकता.  अपनी इंडिया का तिरंगा फहराने का अलग ही मजा है दूसरे देश में हर कोई गलत आदत छोड़ कर कोई भी Game में नाम रोशन कर सकता.




Digital Guruji: आपका नियमित रुटीन क्या रहता है, अपने शरीर की मेंटेन रखने के लिए?

Yash Lohia:मैं ज्यादातर प्रोटीन डाइट लेता हूं जिससे बॉडी में मसल ग्रोथ हो और पावर भी बने. मैं पावर लिफ्टर जरूर हूं पर आज भी मैं बॉडी मेंटेन है. डाइट में रोज़ 100 ग्राम बदाम अखरोट, 500 ग्राम  चिकन, 15 eggs दिन में तीन बार प्रोटीन और फ्रूट के साथ.

Also Read:

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here